सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के मोहल्ला सुभाष नगर मेढ़वा में रविवार को जनपद के भूतपूर्व सैनिक जनकल्याण समिति की बैठक पूर्व सैनिक इंद्रजीत मिश्र के आवास पर अनरेरी सूबेदार जेपी शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूर्व सैनिकों के लिए संचालित योजनाओं, समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। पूर्व सैनिकों ने नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ शहीद बुधई स्मारक स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा कर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने पूर्व सैनिकों के और उनके परिवारीजनों के हर तरह के सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक के बाद सभी लोगों ने कस्बा स्थित शहीद बुधई स्मारक स्थल पहुंचकर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने शहीद बुधई के परिवार सदस्य राजेन्द्र को अंगवस्त्र भ...