अल्मोड़ा, जुलाई 7 -- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की नंदा देवी परिसर में बैठक की। इसमें पांच पूर्व सैनिकों ने लीग की सदस्यता ली। नगर में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। नगर निगम और प्रशासन से समस्याओं का निदान करने की मांग की। सोमवार को लीग की बैठक कैप्टन केशव दत्त पाण्डे की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूर्व सैनिको के सदस्यता लेने पर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। वहीं बंदरों, लावारिस जानवरो और तेन्दुओं के बड़ते आक्रमण पर नराजगी जताई। साथ ही बहारी क्षेत्रों से आए लेवर, मिस्त्रियों का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन, दैनिक मजदूरी, किन्नरों का शुभ कार्यों में बधाई रेट तय करने। हल्द्वानी अल्मोड़ा एनएच में क्वारब के पास मार्ग खराब हाने से अल्मोड़ा में आने वाले समान के वाहन लमगड़ा और रानीखेत होते हुए आ रहें हैं। जिसके लिए अतरिक्त किराया देना ...