प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज। पूर्व सैनिकों ने अपनी सुरक्षा के लिए केंद्र प्रदेश सरकार के साथ जिलाधिकारी से मांग की है। पिछले दिनों एयरपोर्ट के पास सेवानिवृत्त नायक अमर सिंह की हत्या से आक्रोशित पूर्व सैनिकों ने रविवार को तपोवन पार्क में बैठक की। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट मोहम्मद शाहिद उस्मानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने हत्यारे के पकड़कर कठोर दंड देने की मांग की। सभी पूर्व सैनिको दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बैठक में श्याम सुंदर सिंह पटेल, जी यादव, मोहम्मद शाहिद उस्मानी, सुरेश चंद्र, प्रमोद कुमार, मंसूर हसन, प्यारेलाल आदि आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...