देहरादून, दिसम्बर 21 -- देहरादून। पूर्व सैनिकों के लिए सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी और लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की देखरेख में 24 से 30 दिसंबर को एडवांस नेत्र परीक्षण और शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफेर्रल की टीम की ओर से साप्ताहिक शिविर एमएच देहरादून के परिसर में आयोजित की जा रही है। शिविर के लिए उत्तराखंड राज्य को सबसे पहले चुना गया है। इसका कारण है कि उत्तराखंड राज्य में पूर्व सैनिकों की संख्या अन्य राज्यों से अधिक है। शिविर के दौरान जरूरतमंदो को चश्मे और दवाईयां वितरित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...