भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर आयुक्त ने बुधवार देर शाम नगर निगम की योजनाओं से संबंधित बैठक बुलाई। बैठक में योजना शाखा के पदाधिकारी सहित नगर निगम के अभियंता और नगर प्रबंधक भी मौजूद थे। इस दौरान पूर्व से चल रही योजना, अधूरी पड़ी योजना, जिन योजनाओं की प्रक्रिया पूर्ण है पर काम शुरू नहीं किया गया आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश दिया है कि ऐसे संवेदक जिन्होंने अब तक टेंडर होने के बाद भी काम शुरू नहीं किया है या फिर चल रहे कार्य को अधूरा छोड़ दिया है उन पर कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने बताया कि ऐसे संवेदकों की सूची तैयार की जा रही है। उनके ईएमडी और सिक्योरिटी राशि को जब्त कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत दिनों सशक्त स्थायी समिति में जिन योजनाओं को स्वीकृति मिली थी उन...