उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव। अब्बासपुर में नानू बाबा मेले व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा स्थापना दिवस पर सदर विधायक पंकज गुप्ता, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने संत नांहू बाबा की समाधी में माथा टेका। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पंकज गुप्ता ने कहा कि बाबू कल्याण सिंह का सनातन संस्कृति, धर्म के साथ करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक श्रीराम मंदिर बनने में अहम भूमिका रही है। उनके त्याग को हम सब भुला नहीं सकते। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कृष्ण वर्मा ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...