श्रावस्ती, सितम्बर 15 -- श्रावस्ती। पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने सोमवार को मुख्यमंत्री से भेंट कर जिले के विकास के लिए पत्र सौंपा। उन्होंने श्रावस्ती एयरपोर्ट निर्माण पूरा कराने व संचालन शुरू करने,भिनगा में बस अड्डे से रोडवेज बसों का नियमित संचालन कराने, भिनगा से लक्ष्मणपुर राप्ती बैराज तक सड़क चौड़ीकरण करने,तिलकपुर परसा तटबंध भंगहा तक बढ़ाने, लक्ष्मणपुर राप्ती बैराज से कानी बोझी तक सड़क निर्माण कराने, महाराजा सुहेलदेव की राजधानी रही श्रावस्ती में वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव स्मृति मे स्मारक निर्माण कर मांग कराने और तिलकपुर मधवापुर मल्हीपुर मार्ग निर्माण की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...