रांची, दिसम्बर 27 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी उपेंद्र कुमार चौधरी का निधन हो गया है। वे पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के छोटे भाई थे। उपेंद्र चौधरी पिछले कुछ समय से बीमार थे और रांची में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने शुक्रवार की देर रात अपने पैतृक आवास कुच्चू में अंतिम सांस ली। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार उनके गांव की सिपही नदी स्थित मुक्तिधाम में किया गया। उनकी अंतिम शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। इससे पहले, उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसने भी उनके निधन की खबर सुनी, वह उनके पैतृक आवास पहुंचकर शोक जताया। अंतिम यात्रा में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, डॉ पारसनाथ महतो, उमाशंकर साहू, पूर्व प्रमुख जय गोविंद साहू, डॉ रुद्रनारायण महतो, ओमप्रकाश राव, कुलदीप साहू, संतोष ...