छपरा, अगस्त 24 -- अमनौर/एकमा, एक स॔वाददाता। महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थक रविवार को अमनौर हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान में जमा हुए और वहां से एक विशाल मार्च निकाला। पैदल व बाइक सवार हजारों समर्थक अमनौर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचे। प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग की। लोगों ने कहा कि नीतीश हर समाज के दु:ख -दर्द को समझनेवाले नेता प्रभुनाथ सिंह की रिहाई होनी चाहिए। सभी के हाथों में रिहाई की मांग से स॔ब॔धित लिखित तख्तियां थीं । प्रदर्शन में शामिल समर्थकों ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह ने हमेशा गरीबों के लिए काम किया है। पूर्व सरपंच संजीव सिंह, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, पैक्स अध्यक्ष अजीत सिंह,जयंत सिंह ,मनबोध सिंह गणेश सिंह कुणाल सिंह,संटू सिंह, मुन्ना सिंह रोहित सिंह, मयंक सिंह, टूना सिंह, ...