औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से पटना स्थित देशरत्न मार्ग सरकारी आवास पर मुलाकात की। पूर्व सांसद ने कार्यपालक सहायक संघ, रोजगार सेवक संघ एवं मीटर रीडर संघ की नौकरी से संबंधित विभिन्न मांगों के संबंध में चर्चा की। तीनों संघों के सैकड़ों लोगों ने पूर्व सांसद के आवासीय कार्यालय पर मिलकर ज्ञापन दिया था। पूर्व सांसद ने सभी बातों से अवगत कराया। कहा कि सभी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...