बरेली, अक्टूबर 11 -- भमोरा। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने गांव पड़री में एक दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया। शनिवार को पूर्व सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि गांव में खेल-कूद, दौड़ आदि प्रतियोगिताओं से युवाओं को अवसर मिलता है। इस दौरान पूर्व प्रधान पंचम सिंह, रामेंद्र पाल सिंह चौहान, आनंद सिंह, पवन कश्यप, वैभव सिंह, रवि कश्यप, अनुराग चौहान, ब्रजेश यादव, अंकुश मौर्य, वेदपाल कश्यप, अजीत कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...