गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा के पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि रामलीला संचालन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने नाराजगी जताई कि समिति के आजीवन सदस्य होने के बावजूद उन्हें समिति से बाहर कर दिया गया। पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि रामलीला समिति के दो पदाधिकारियों पर मानहानि का 20-20 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। स से बाहर किए जाने का जो नोटिस मुझे भेजा गया उसमें बताया कि वह तीन साल से सीमित की बैठक में मौजूद नहीं हुए। उन्होंने कहा कि संस्था की पंजीकृत नियमावली में सदस्यता निरस्त करने का अनुपस्थित रहना का कोई कारण नहीं बनता। कोई भी नियम संस्था द्वारा पंजीकृत नियमावली में संशोधन किए बिना ...