लखनऊ, दिसम्बर 31 -- अहिमामऊ स्वास्तिका सिटी में जमीन कब्जे के लिए दीवार खड़ी कर रास्ता बंद करने के मामले में पुलिस और राजस्व विभाग ने तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस जहां पूर्व सांसद धनंजय सिंह की भूमिका की जांच कर रही है वहीं, इस संबंध में ब्लाक प्रमुख पति विनय सिंह की काल डिटेल्स खंगाल रही है। काल डिटेल्स से पता लगाया जा रहा है कि विनय सिंह ने वास्तव में पूर्व सांसद को फोन किया था अथवा नहीं? काल डिटेल्स मिलने पर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ यादव और राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार को स्वास्तिका सिटी में घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज किए। लोगों ने बताया कि अभी भी उन्हें धमकी मिल रही हैं। इसके बाद राजस्व टीम ने विवादित स्थल की पैमाइश की। एसीपी ने सोसाइटी में पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। पुलिस...