गया, जनवरी 22 -- गया के पूर्व सांसद दिवंगत डॉ. राजेश कुमार का 21वां शहादत दिवस गुरुवार को बोधगया के मस्तीपुर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनके पुत्र बोधगया विधायक सह विपक्ष के मुख्य सचेतक कुमार सर्वजीत ने सर्वप्रथम अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान महाबोधि मंदिर के वरीय पुजारी भिक्षु डॉ. मनोज, भिक्षु विमल सहित अन्य बौद्ध भिक्षुओं द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सूत्तपाठ किया गया। वहीं निर्गुण कीर्तन के कलाकारों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से भावांजलि अर्पित की, जिससे पूरा वातावरण भावुक हो उठा। सभा को संबोधित करते हुए विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि उनके पिता ने अपने पूरे जीवनकाल में जाति और धर्म से ऊपर उठकर गरीब, शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया। वे ग...