मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जहानाबाद के पूर्व सांसद और समता पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ. अरुण कुमार के जदयू की सदस्यता ग्रहण करने पर पार्टी नेताओं ने खुशी जताई। पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अरुण कुमार ने कहा कि डॉ. कुमार के पार्टी में वापसी से पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं में उल्लास है। डॉ. अरुण कुमार के वापसी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधान पार्षद संजय गांधी, पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आशा जताई कि उनके आने से पार्टी को विधानसभा चुनाव में एक स्टार प्रचारक भी मिलेगा। बधाई देने वालों में पूर्व जिला पार्षद शशि कुमार सिंह, डॉ. रजनीश कुमार, संजय ठाकुर, नवीन कुमार ...