देवघर, अक्टूबर 12 -- देवघर। गोड्डा के पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रो. सलाउद्दीन अंसारी के असामयिक निधन पर तक्षशिला विद्यापीठ के एमडी अशोकानंद झा ने दुःख व्यक्त किया है। शनिवार को अशोकानंद उनके पुत्र मोहम्मद शाहीन समेत उनके परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढाढ़स बंधाया। कांग्रेस के कद्दावर नेता व संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री स्व. डॉ. कृष्णानंद झा के पुत्र अशोकानंद झा ने अपने पिता व दिवंगत प्रो. सलाउद्दीन अंसारी के निकटम संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि सलाउद्दीन साहब के नहीं रहने से काफी दु:खी हैं। वह मेरे पिता के प्रिय व्यक्तियों में एक थे। मृदुभाषी व व्यवहारकुशल व्यक्ति थे। इस वजह से सलाउद्दीन साहब समाज के हर वर्ग के बीच लोकप्रिय थे। अशोकानंद झा ने शोक संतप्त परिवार को आत्मबल प्रदान करने व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर स...