गंगापार, दिसम्बर 26 -- बाबूगंज के बिगहिया गांव में पूर्व प्रधानाचार्य जोखू लाल तिवारी की अगुवाई में गुरुवार को पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर कपिल मुनि करवरिया ने कहा कि वे अपनों के बीच आने पर बेहद खुश हैं और ग्रामीण समाज से जुड़े रहना उनके लिए हमेशा गर्व की बात है। आयोजनकर्ता जोखू लाल तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में संजय बनकटा, संदीप कुमार दूबे, पिंटू दूबे, योगेश तिवारी, पुरुषोत्तम पांडेय, पप्पू मिस्र, अमित सिंह, राकेश सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, अभिनव तिवारी, बृजेन्द्र मिश्रा, डब्बू दूबे और बब्बू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...