रुडकी, जनवरी 23 -- छह लाख रुपये के लेनदेन को लेकर पूर्व सभासद के परिवार ने पड़ोसियों पर हमला बोल दिया। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इलाज कराने के बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लक्सर गांव निवासी शहजान के भाई का काफी पहले एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। आरोप है कि बाद में वार्ड के पूर्व सभासद मंगता हसन ने दोनों पक्षों के बीच राजीनामा कराने की बात कहकर उनसे छह लाख रुपये ले लिए लेकिन काफी समय बीतने पर भी राजीनामा नहीं हुआ। इसके बाद से शहजान पक्ष उससे अपनी रकम वापस मांग रहा था, जबकि मंगता हसन उनको बार बार चक्कर कटा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...