नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे और मौजूदा सपा विधायक नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी बुधवार को बड़ा दावा किया। पेशी पर आए इरफान सोलंकी ने कहा कि उनकी पत्नी और वो अगला चुनाव साथ-साथ लड़ेंगे। सीसामऊ उपचुनाव में इरफान की पत्नी नसीम की जीत के बाद यह पहला मौका था जब इरफान कानपुर कोर्ट में पेशी के लिए आए थे। इरफान ने पेशी के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगले चुनाव में वह पत्नी नसीमा के साथ चुनाव लड़ेंगे। एक सांसदी का चुनाव लड़ेगा और एक विधायकी का चुनाव। इरफान ने भरोसा जताया कि उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह 2027 के चुनाव में हम दोनों (पति-पत्नी) साथ मिलकर मैदान में उतरेंगे। चिंता मत करो, अल्लाह पर मुझे पूरा भरोसा है। यह भी पढ़ें- छात्र हत्याकांड के आरोपियों के साथ ए...