घाटशिला, दिसम्बर 31 -- घाटशिला, संवाददाता। नये साल के शुभ अवसर पर गुरुवार को घाटशिला में रन फॉर आरडीएस दौड़ेगा घाटशिला कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम पूर्व शित्रा मंत्री रामदास सोरेन की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर गुरुवार को कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सुबह आठ बजे मउभंडार ताम्र प्रतिभा मंच से रन फॉर आरडीएस का आयोजन किया जायेगा। रन फॉर आरडीएस के शुरू होने से पहले प्रतिभागियों के बीच किट का भी वितरण किया जायेगा। इस दौरान इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सैंकड़ों प्रतिभागी ताम्र प्रतिभा मंच से सुरदा क्रासिंग तक और सुरदा कासिंग से मउभंडार ताम्र प्रतिभा मंच तक दौड़ लगायेंगे। इस दौरान विजेता प्रतिभागी को आरडीएस फाउंडेशन को ओर से पुरस्कृत किया जायेगा। कोचिंग सेंटर में पढ़ेंगे बच्चे वहीं, कार्य...