झांसी, दिसम्बर 21 -- झांसी संवाददाता। जेल में बंद पूर्व सपा विधायक दीपनारायण जेल में बेचैनी से दिन रात काट रहे थे। शनिवार को उनका बेटा मून यादव उनके वकील के साथ उनसे मुलाकात करने पहुंचा। उसके बाद वे थोड़ी भावुक नजर आए। जेल प्रशासन ने पूरी जांच के बाद उनकी मुलाकात कराई पिता पुत्र के बीच करीब आधे घंटे चली मुलाकात के बाद जेल प्रशासन ने मुलाकात का समय खत्म होने की बात कहते हुए दीपनारायण को वापस बैरक लौटा दिया। उनके बेटे को भी जेल से बाहर किया गया। जेल प्रशासन ने आदेश के तहत दीपनारायण से सप्ताह में दो मुलाकात करने के आदेश को कायम रखा है। डकैती मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक और बेटे के बीच जेल के अंदर क्या बात हुई यह उनकी ओर से नहीं बताया गया। पूर्व विधायक के परिजन उनकी जमानत की कोशिश में भी जुटे हैं लेकिन यह जमानत भी उनको नए साल से पहले मि...