गोंडा, जनवरी 23 -- करनैलगंज, संवाददाता। पूर्व विधायक स्व. कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उनके आवास बरगदी कोट में लोगों का तांता लगा रहा। उनके वर्षी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों के साथ तमाम राजनैतिक लोगों ने पहुंचकर लल्ला भैया के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनके बेटों कुंवर वेंकटेश मोहन सिंह, शारदेन मोहन सिंह द्वारा अपने पिता को पुण्यतिथि पर बड़े स्तर पर भोज का कार्यक्रम रखा गया। जिले के तमाम राजनैतिक नेताओं, ग्राम प्रधानों से साथ हजारों की संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया। एमएलसी विनीत सिंह, विधायक प्रतीक भूषण सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन सहित दूरदराज जिलों के नेताओं ने पहुंचकर लल्ला भैया को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

हिंदी हिन्दु...