रांची, जनवरी 24 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। पूर्व विधायक स्व. कॉमरेड राजेंद्र सिंह मुंडा की स्मृति में थाना मैदान में आयोजित टुसू मेला शनिवार को हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। मेले के दौरान चौड़ल प्रदर्शनी, फुटबॉल टूर्नामेंट और मुर्गा लड़ाई जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी धनपति महतो ने कहा कि कॉमरेड राजेंद्र सिंह मुंडा हमारे अभिभावक थे। वे एक जुझारू, कर्मठ और महान आंदोलनकारी नेता थे, जिनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि टुसू पर्व हमारी सभ्यता और संस्कृति के साथ-साथ पांच परगना की पहचान है। मेले के दौरान आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला प्रेम होटल एनएच-33 और इलेवन स्टार सोनाहातू की टीम के बीच हुआ। इसमें प्रेम होटल एनएच-33 की टीम विजयी रही, जबकि इलेवन स्टार सोनाहातू की टीम उपविजेता बनी। विजेत...