संतकबीरनगर, जून 12 -- संतकबीरनगर, विधि संवाददाता। जिले के चर्चित बेलहर कला कब्रिस्तान कांड के आरोपी पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए चेतना त्यागी की कोर्ट ने पन्द्रह साल बाद संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त करने का फैसला सुनाया। कब्रिस्तान के बाउण्ड्री वाल विवाद में उप निरीक्षक लालजी, औरंगजेब, कुर्बान अली एवं अब्दुल गनी ने अभियोग पंजीकृत कराया था। इस प्रकरण में एसडीएम मेंहदावल, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं पीएसी के वाहन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया था। प्रकरण में कुल 47 आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित था। मामले में 42 आरोपी दिनांक 19 अगस्त 2023 को दोषमुक्त हो चुके हैं। मामला जिले के तत्कालीन बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहरकला का था। वर्तमान समय में बेलहर कला थाना...