सिद्धार्थ, अक्टूबर 1 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। केंद्र सरकार की ओर से 22 सितंबर से लागू किए गए जीएसटी सुधारों के बाद भाजपा ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत व्यवसायी संपर्क अभियान शुरू किया है। मंगलवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कस्बे के दुकानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं व व्यापारी नेताओं के साथ पहुंच कर जीएसटी के नियमों में संशोधन से होने वाले लाभों पर चर्चा की। पूर्व विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी समाप्त कर दिया है इससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि कुछ वस्तुओं पर टैक्स स्लैब को तर्कसंगत बनाते हुए 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है जो व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य पार...