गिरडीह, अक्टूबर 11 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर स्थित कन्या उच्च विद्यालय में नवनिर्मित स्कूल भवन का शुक्रवार को पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने पूर्व विधायक और थाना प्रभारी का बूके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद पूर्व विधायक ने शिलापट्ट का अनावरण कर भवन का उद्घाटन किया। स्कूल की छात्राओं ने फीता काटकर नए क्लास रूम में प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि इन दोनों कमरों का निर्माण पूर्व विधायक के कार्यकाल में उनके प्रयास से कराया गया था। कार्यक्रम में माले नेता परमेश्वर महतो, संदीप कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य पूनम महतो, सरिता महतो, विद्यालय सचिव छोटू कुमार यादव, प्राचार्या धनेश्वरी कुमारी, वि...