सहरसा, अगस्त 25 -- महिषी, एक संवाददाता। सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा के पूर्व विधायक जफर आलम ने ग्रामीण कार्य विभाग के अपर सचिव को पत्र लिखकर वर्षों से अधूरी पड़ी बहोरवा-बेलडाबर सड़क को पूर्ण कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि लगभग नौ वर्ष पूर्व महिषी विधानसभा के पूर्व विधायक व मंत्री स्व डॉ अब्दुल गफूर की अनुशंसा पर रोड नंबर 17 के अंतर्गत बहोरवा से बेलडाबर तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था। कार्य भी शुरू हुआ, लेकिन संवेदक ने कुछ जगह मिट्टी तो कुछ जगह जीएसबी डालकर अधूरा ही छोड़ दिया। यह सड़क दो विधानसभा और दो लोकसभा क्षेत्रों की आबादी के लिए अति महत्वपूर्ण है। इसके नहीं बनने से महेशपुर, लिलजा, लछमिनियां, करहरा चौरा, सोरबा, झाड़ा, सिसौना, टिकोलवा समेत एक दर्जन गांव प्रभावित हैं। करीब 60 हजार की आबादी पक्की सड़क से आज भी वंचित है। मतदान ...