आरा, दिसम्बर 25 -- बिहिया, निज संवाददाता। शाहपुर के विधायक रहे धर्मपाल सिंह की 11वीं पुण्यतिथि आगामी छह जनवरी को बिहिया हाई स्कूल के मैदान में होगी। इसे लेकर धर्मपाल सिंह स्मृति संस्थान के कार्यालय में बैठक की गई। इसमें छह जनवरी को बिहिया हाई स्कूल के मैदान में पुण्यतिथि का कार्यक्रम और फुटबॉल मैच आयोजित करने का निर्णय धर्मपाल सिंह स्मृति संस्थान के सदस्यों की ओर से लिया गया है। इसमें श्रद्धांजलि सभा व पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद सीवान एकादश बनाम शाहाबाद एकादश के बीच फुटबॉल मैच खेला जायेगा। इसे लेकर धर्मपाल सिंह स्मृति संस्थान के लोगों ने विवेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक की। इस दौरान जितेंद्र परमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...