रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- रुद्रपुर। भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट के आरोप में घिरे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को रम्पुरा की कोली समाज की महिलाओं का समर्थन मिला है। शनिवार को पूर्व विधायक के कार्यालय में कोली समाज की कई महिलाएं पहुंचीं। उन्होंने कहा कि कोली समाज की मातृशक्ति पूरी तरह से ठुकराल के साथ खड़ी है। जिस तरह ठुकराल वर्षों से समाज के हर वर्ग के साथ खड़े रहे हैं, उसी विश्वास के साथ समाज उनकी पीठ पर हाथ रख रहा है। पूर्व विधायक ने समर्थन के लिए कोली समाज की महिलाओं का आभार जताया और कहा कि उनका राजनीतिक जीवन कोली समाज के स्नेह और आशीर्वाद से ही आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि रम्पुरा क्षेत्र और यहां के लोगों के हितों से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा। यहां कांति देवी कोली, माया कोली, विद्यारानी कोली, सुनीता कोली, उर्मिला कोली, लक्ष्मी कोली, रा...