बरेली, दिसम्बर 18 -- फतेहगंज पश्चिमी। गांव अगरास में पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह के बाग के पास बुधवार सुबह करीब सात बजे खून पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद के जिला प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिला प्रभारी ने पुलिस को बताया कि मौके पर खून के साथ गोबर और एक रस्सी भी पड़ी थी। इससे खून किसी पशु का होने की संभावना है। पुलिस ने सभी के नमूने पशु चिकित्सा अधिकारी को जांच के लिए सौंपे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान गोरक्षा परिषद के ठाकुर राघवेंद्र सिंह, वीरपाल, अमित कुमार, संगठन मंत्री राजवीर, धर्मेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...