जमुई, दिसम्बर 28 -- चकाई । निज संवाददाता 25 दिसम्बर को झगरूडीह निवासी अंकित कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मौत से आहत पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद अपने समर्थकों के साथ मृतक के आवास पर पहुंच उनके परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवदना ब्यक्त की और ढांढस ब्ॉधाया।वहीं मृतक अंकित के पिता फागु पासवान एवं समस्त परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आपके दु:ख में हम आपके साथ हुँ। उन्होंने आगे कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हमसे जो भी मदत हो सकेगा वो अवश्य करूंगा।मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वहीं इस दु:खद घटना से पूरा गांव मर्माहत है.इसके उपरांत बालागोजी गांव जाकर हरि पासवान के पुत्र संजय पासवान के परिजनों से मिलकर उनके आसमयिक निधन पर शोक संवदना ब्यक्त ...