नोएडा, दिसम्बर 25 -- पति और पत्नी का मोबाइल भी हैक कर रुपये निकाले एनपीसीएल कर्मचारी बताकर वारदात को अंजाम दिया नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सेवानिवृत्त वायु सेना कर्मी और उनकी पत्नी से 23.50 लाख रुपये की ठगी की गई। जालसाजों ने खुद को एनपीसीएल कर्मचारी बताकर मीटर सत्यापन के लिए 13 रुपये का ऑनलाइन भुगतान मांगा। मोबाइल फोन को हैककर खात से रकम निकाल ली। साइबर अपराध थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीआरओ हाउसिंग सोसाइटी पॉकेट-चार में रहने वाले राकेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह वायु सेना से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान में वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। पिछले माह 19 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एनपीसीएल से जुड़ा कर्मचारी बताते हुए बिजली मीटर के सत्यापन के...