संभल, अगस्त 24 -- मानव विकास सुरक्षा संघ के तत्वावधान में रविवार को असमोली के गांव भवालपुर बांसली में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय सत्यपाल सिंह मलिक को दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नौगांव सादात सपा विधायक चौधरी समरपाल सिंह रहे। उन्होंने पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय सतपाल सिंह मलिक के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह एक सच्चे ईमानदार किसान नेता थे। जिन्होंने सत्ता में रहते हुए किसानों की मदद एवं किसानों के बारे में सोचते थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, योगेश चौधरी, निरंजन सिंह, अवतार सिंह , राजवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, लवकुश कुमार, योगेश कुमार, अग्रसेन, अशोक कुमार, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, मेवाराम सिंह, राहुल कुमार आदि मौजूद ...