टिहरी, जून 15 -- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत 'पूर्व रंगकार्यक्रम आयोजित किया गया। आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देश में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राध्यापकों, छात्रों, कर्मचारियों को योग करवाकर इसके लाभ बताए गये। परिसर के खेल मैदान में सुबह के वक्त आयोजित कार्यक्रम में योग प्राध्यापक डॉ सुधांशु वर्मा ने विभिन्न आसन कराते हुए कहा कि हमारे शरीर में अनेक ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है, जिनका उपचार हम स्वयं योग के माध्यम से कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...