गिरडीह, दिसम्बर 26 -- देवरी। पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को देवरी के मानिकबाद गांव का दौरा किया। जहां राजधनवार के सिरसाय गांव में पीट पीटकर हत्या कर दिये गये युवक कमलेश सिंह के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए उन्हें ढाढस बंधाया। उन्होंने मृतक कमलेश के पिता मुंशी सिंह से घटना की जानकारी ली। मुंशी सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को सिरसाय के प्रदीप राय ने कमलेश को घर से बुलाकर ले गए थे। शाम में सूचना मिली कि बरोटांड़ गांव के किशोरी अग्रवाल व अन्य लोगों ने कमलेश की हत्या कर दी है। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि क्रूरता की सीमा को लांघकर युवक की हत्या की गयी है। इस घटना में संलिप्त दोषियों को कठिन से कठिन सजा दिलाने की कोशिश की जा रही है। गिरिडीह के ...