हजारीबाग, जून 13 -- बरही, प्रतिनिधि। विधायक मनोज कुमार यादव ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अहमदाबाद विमान हादसे में हुई मौत पर शोक व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी के साथ अपने फोटो साझा करते हुए कहा कि गुजरात में उनके साथ चुनाव कार्य करने का मौका मिला था। विजय रूपाणी एक सरल, सहज और परोपकारी व्यक्तित्व के धनी थे। विधायक ने विमान में मौजूद अन्य यात्रियों की मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...