किशनगंज, जुलाई 9 -- टेढ़ागाछ । एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के पूर्व मुखिया शीला रानी दास के पति करुणा प्रसाद दास का मंगलवार सुबह 6:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। यह समाचार सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग गहरे दु:ख और मातम में डूबा हुआ है। करुणा प्रसाद दास की धर्मपत्नी शीला रानी दास एवं बच्चों व रिश्तेदारों के रो-रो कर बुरा हाल है।करुणा प्रसाद दास की धर्मपत्नी शिला रानी दास 2006 से 2016 तक लगातार दो बार डाकपोखर पंचायत के मुखिया पद पर थी। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि करुणा प्रसाद दास को लोग सम्मानपूर्वक के.पी. साउंड के नाम से जानते थे। जो न सिर्फ उनके व्यवसाय की पहचान थी, बल्कि उनके व्यक्तित्व की भी। कर्मठता, लगन और सेवा भाव से ओत-प्रोत उनका जीवन क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। उनका जीव...