गिरडीह, सितम्बर 12 -- झारखंडधाम। हीरोडीह थाना काण्ड सं 121/25 की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए स्थानीय जिला परिषद सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा ने शुक्रवार को आरक्षी अधीक्षक गिरिडीह को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि सुरेश वर्मा हलसी लक्खीसराय के बहुत ही लोकप्रिय मुखिया रहे हैं। उनकी राजनीतिक प्रतिद्वन्दता में एक बडी साजिश के तहत निर्मम हत्या की गई है । उन्होंने कहा कि उनके परिजनों से बात करने पर राजनीतिक साजिश की गंध आती है। घटना का अंजाम एक बडे ही कुटनीतिक चाल से की गई है जिसमें एक बड़े गिरोह का हाथ होने की संभावना है। कहा कि मामले की जांच गहराई से करने पर सारे तथ्य सामने आ जाऐंगे। पत्र की प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, गृह सचिव झारखंड को भी भेजी गई है। प्रभा वर्मा ने कहा झारखंडधाम को महफूज जगह समझकर यहा...