बलरामपुर, जनवरी 20 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवीपाटन का भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। जिसके चलते यहां अध्ययनरत बच्चों और कार्यरत शिक्षकों में भय का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि लगभग 40 वर्ष पूर्व निर्मित यह विद्यालय भवन अब हादसे को न्योता दे रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में कुल 215 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहां चार शिक्षक और एक चपरासी कार्यरत हैं। भवन की छत और बरामदे की हालत सबसे अधिक खराब है। जगह-जगह से प्लास्टर टूटकर जमीन पर गिर रहा है। हादसे से बचाव के लिए जर्जर हिस्सों के नीचे टूटे हुए फर्नीचर रख दिए गए हैं, ताकि बच्चे वहां न जाएं, लेकिन धीरे-धीरे पूरा भवन ही खतरे की जद में आ गया है। बारिश...