इटावा औरैया, दिसम्बर 17 -- भरथना। उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री जगदीश नारायण यादव का निधन हो गया। उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही शुभचिंतकों, राजनीतिक दलों के नेताओं तथा शिक्षक समाज से जुड़े लोगों का उनके पैतृक गांव जारपुरा स्थित आवास पर तांता लग गया। सभी ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में क्षेत्रीय विधायक राघवेन्द्र गौतम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार यादव, सिग्रेश यादव, प्रदीप यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...