चतरा, अगस्त 27 -- चतरा, संवाददाता। चतरा जिला मुख्यालय स्थित डीएमएफटी प्रशिक्षण भवन में बुधवार को झारखंड ऑफिसर, टीचर्स एंड एम्प्लॉइज फेडरेशन द्वारा आयोजित कर्मचारी शक्ति समागम का विधिवत शुभारंभ राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी, राज्यकर्मियों की सेवा आयु 62 वर्ष करने, शिशु शिक्षण भत्ता बहाली सहित 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन श्री भोगता को सौंपा। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर इन मांगों से अवगत कराएंगे और शीघ्र पहल की जाएगी। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ने कहा कि कर्मचारी शक्ति समागम कर्मचारियों के अधिकारों, समस्याओं और मांगों को मजबूती से उठा...