बोकारो, सितम्बर 11 -- चास प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस बुधवार को बीजीएच में इलाजरत जादू सहिस व उनके परिजनों से मिलकर हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चास प्रखंड के बांधडीह रेलवे साइडिंग के समीप गोलीबारी से जादू सहिस गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें बेहतर ईलाज को लेकर बोकारो बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पूर्व मंत्री ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना अत्यंत निंदनीय है। प्रशासन को अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की जरूरत। वही आसजू पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम हो गए है। बढ़ते अपराध चिंताजनक है। उन्होंने दोषि...