देवघर, सितम्बर 9 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि सारठ के पूर्व भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री रणधीर सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी अपनी प्रखंड टीमों के साथ सोमवार रात बगझोपा गांव पहुंचे। नेताओं ने ग्रामीणों से शनिवार रात दो पक्षों के बीच हुई घटना की जानकारी ली। बताते चलें कि शनिवार रात कुसुमथर गांव में आयोजित जलसा कार्यक्रम में भारी भीड़ के बीच सड़क से ट्रैक्टर ले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। कुसुमथर के ग्रामीण बगझोपा जाकर ट्रैक्टर चालक के घर घुसकर मारपीट करने को लेकर मामला काफ़ी गरम हो गया था। मौके पर थाने की पुलिस नहीं पहुंचती तो मामला काफ़ी गंभीर हो सकता था। अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है, पुलिस दोनों गांव के बीच कैम्प कर रही है। बुधवार को दोनों पक्षों के बीच एक साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...