गिरडीह, जनवरी 23 -- डुमरी, प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में गुरुवार को पूर्व मंत्री बेबी देवी एवं झामुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश महतो ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। साथ ही समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया। जो मामले प्रखंड व अंचल स्तर के थे, उन्हें विभागीय अधिकारियों से फोन पर बात कर शीघ्र निष्पादन करने को कहा गया। जनता दरबार के लिये आयी पूर्व मंत्री आवश्यक कार्य से कुछ समय के बाद वहां से चली गयी। इसके बाद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने लोगों की समस्याओं को सुना। जनता दरबार में कई बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि उन्हें तीन-चार माह से पेंशन नहीं मिल रही है। वहीं कई गांवों से आये ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को रखा। जिसपर प्रदेश ...