सीवान, नवम्बर 7 -- सीवान। विधानसभा में वोट देने को लेकर के कई दिग्गज अपने मतदान केन्द्र पहुंच वोट डाले। कांग्रेस के पूर्व मंत्री व निवर्तमान महाराजगंज विधायक विजय शंकर दुबे ने ग्यासपुर मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। ग्यासपुर के मतदान केंद्र संख्या 211 पर मतदान किया। इस दौरान उनके पुत्र कुमार सत्यम दुबे ने भी अपना वोट डाला। इस मौके पर विजय शंकर दुबे ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। यहां की जनता बदलाव के लिए वोट डाली है। वही जदयू के पुर्व सांसद कविता सिंह ने नंदामुडा मतदान केंद्र पर मतदान किया और कहा कि इस बार भी विकास के लिए लोगों ने एनडीए को वोट किया है। एनडीए की सरकार बनी तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...