बलिया, जनवरी 23 -- मनियर। पूर्व मंत्री निर्भय नारायण सिंह उर्फ लाल बाबू की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कस्बा के शक्ति कटरा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके राजनीतिक जीवन, नगर पंचायत अध्यक्ष पद से लेकर राज्य मंत्री तक के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. सिंह गरीबों की मसीहा थे और सदैव गरीबों की मदद किया करते थे। जो भी कोई अपना काम लेकर आता था उसका काम प्राथमिकता से करते थे। कभी भी द्वेश की भावना किसी से नहीं रखते थे। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, बृजेश सिंह गाट, मनन सिंह, पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति उर्फ संजय सिंह, जय राम पांडेय, शिवाजी सिंह, बच्चा सिंह, पटेल राम, मैनेजर सिंह, उदय बहादुर सिंह, दिनेश राजभर, जनक सिंह, कंचन सिंह, अखिलेश सिंह, सत्यदेव सिंह, संपूर्णानंद सिंह, दरोगा सिंह, रामेश्वर...