बदायूं, अगस्त 27 -- सदर कोतवाली पुलिस ने सपा के पूर्व मंत्री आबिद रजा के भाई आसिफ रजा ने जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग में तैनात कर्मचारियों से मारपीट की थी। हंगामा भी हुआ और तोड़फोड़ भी की गई थी। कर्मचारी को जातिसूचक शब्द भी कहे गए। पुलिस ने इन सबूतों को एकत्र कर आसिफ रजा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। वहीं कोर्ट में इस मामले में आसिफ के खिलाफ पैरवी की बात पुलिस कह रही है। मामला एक मई 2025 को जिला अस्पताल परिसर में स्थित क्षयरोग विभाग में हुआ था। यहां तैनात सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर सुदेश सक्सेना की ओर से दर्ज मुकदमें कहा गया कि वह अस्पताल की लैब में बैठकर सरकारी काम निपटा रहे थे। इस दौरान क्षय रोग विभाग में ही जिला कार्यक्रम समन्वयक आसिफ रजा ने उनके साथ गालीगलौज की और मारपीट शुरू कर दी। साथ ही कमरा संख्या पांच में बंधक बना लिया। एक...