बदायूं, अगस्त 29 -- बदायूं। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के चाचा एवं समाजसेवी मोहम्मद रज़ा खान का इंतकाल हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मोहम्मद रज़ा खान वर्ष 2012 में विद्युत विभाग से अवर अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद उन्होंने पूरी तरह सामाजिक कार्यों को समर्पित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार आज जोहर की नमाज़ के बाद बड़े सरकार की दरगाह स्थित कब्रिस्तान में किया गया। जनाज़े में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...