गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व मंत्री और जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह के भतीजा के निधन की सूचना पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपत्र शिवपाल यादव सेवराई पहुंचे। वह दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया। शिवपाल यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद क्षण है और इस दुःख की घड़ी में समाजवादी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। इसके मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मऊ से विधायक सुधाकर सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई विधानसभा सीट पर उपचुनाव सुजीत सिंह सिंह लड़ेंगे। उन्होने भाजपा से नाराज ब्राह्मण समाज के लोगों से समाजवादी पार्टी में आने का आह्वान करते हुए कहा कि सपा में सभी वर्गों को सम्मान मिलता है। वहीं, ओमप...