हरिद्वार, दिसम्बर 28 -- EX BJP MLA Suresh Rathore: 'उर्मिला फाइल्स' से उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल मचाने वाली एक्ट्रेस उर्मिला सनावर मामले में भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। उनके खिलाफ हरिद्वार और देहरादून थाने में अलग-अलग मुकदमा दर्ज है। हरिद्वार पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन जब वो नहीं पहुंचे तो पुलिस ने उनके घर पहुंच गई। पुलिस ने पूर्व विधायक को सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-वीडियो मामले में दर्ज मुकदमे के चलते पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। पूर्व विधायक नोटिस के बावजूद शनिवार को बहादराबाद थाने नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने ज्वालापुर स्थित उनके आवास पर देर रात नोटिस चस्पा कर दिया है। यह भी पढ़ें- भाजपा नेताओं का नार्को टेस्ट करवाया जाए, अंकिता केस पर अब इस पार्...